वृष साप्ताहिक राशिफल

कैरियर—कर्मक्षेत्र में अपने ही विश्वासपात्र से धोखे का भय रहेगा.कुछ विशिष्ट प्रभावशाली व्यक्तियों से आपकी पहचान बढेगी.आपके सपंर्क बनेंगे और ये सपंर्क आपको लाभान्वित करेंगे.आय के नये नये साधन मिलने से आर्थिक स्थितियों में सुधार होगा. इंटरव्यू,साक्षातकार व नौकरी को लेकर आपने प्रयास किया है,उसका परिणाम शीघ्र ही आपके पक्ष में आएगा.बिजनेस में नयी योजनांए बनेगी.

पर्सनल-लाइफ—पर्सनल लाइफ के लिए समय अच्छा है.चल रहे प्रेम प्रसंग में नजदीकियां बढ़ेगी.कुछ लोगों के नये प्रेम प्रसंग पारम्भ हो सकता है.अविवाहित हैं तो विवाह का प्रस्ताव मिलेगा.

फैमिली-लाइफ—इस सप्ताह फैमिली लाइफ सुखद रहेगा.लम्बे समय से चले आ रहे प्रोपर्टी संबंधी विवाद समाप्त होगा. इस समय आप अपने परिजनों के साथ मधुर संबंध बनाएंगे. परिवार में शुभ कार्य की रूपरेखा बनेगी.वैवाहिक जीवन का आनंद लेंगे.स्वजन-मित्रों का आवागमन,परिवार में हर्षोल्लास का वातावरण बनेगा.

शुभ दिन-मंगलवार,शुक्रवार
शुभ रंग-दुधिया,गुलाबी
शुभ तारीख-13,16

जानें वृष राशि वाले जातकों का व्यक्तित्व

वृषभ राशि के व्यक्ति शांतिप्रेमी होते हैं. जब उन्हें लगता है कि समस्या का कोई समाधान नहीं मिल पा रहा है, तब वह इतने ज्यादा गतिशील हो जाते हैं कि उस समस्या का हल ढूंढकर ही रहते हैं. इस राशि के लोग संगीत की शक्ति से संपन्न होते हैं. इस राशि के जातक अपनी वाणी से एक समय पर सैकड़ों लोगों को प्रभावित और आकर्षित कर सकते हैं. वृष राशि के लोगों को सौदेबाजी करना पसंद होता है. इस राशि के जातक बाहर से जितने कठोर दिखाई देते हैं, भीतर से उतने ही नरम होते हैं.

वृषभ राशि वाले व्यक्ति कलाप्रिय, दृढ़, दयालु प्रकृति, साथ ही परिवर्तन-प्रिय भी होते हैं. इस राशि के लोग चतुर होते हैं और अपनी विचारधारा और योजना का किसी को भी सुराग तक लगने नहीं देते हैं. ये लोग जब किसी काम में लगते हैं, तो सभी कामों को छोड़कर पहले उसे ही पूरा करने में लग जाते हैं. वृष राशि के लोग प्रयत्न और परिश्रम को विशेष महत्व देते हैं.

इन्हें मिथ्यावादी अथवा घमंडी प्रकृति के लोग बिलकुल पसंद नहीं होते. यह अपमान को सहन नहीं कर पाते. ऐसे व्यक्ति अनुमान के बड़े पक्के होते हैं. उनकी गणनाएं एकदम सटीक होती हैं. वृष राशि के जातक को मूर्ख नहीं बनाया जा सकता.