साप्ताहिक तुला राशिफल 3 मार्च से 9 मार्च 2024: जानें कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख
तुला राशि वालों के लिए ये सप्ताह (11 फरवरी 2024 से 17 फरवरी 2024) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य डॉ.एन.के.बेरा से तुला राशि का साप्ताहिक राशिफल.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/7-tula-rashi-weekly-rashifal-1024x550.jpg)
तुला साप्ताहिक राशिफल
कैरियर—इस सप्ताह आप जितनी तेजी से आप अपने कैरियर ग्राफ को आगे बढ़ाना चाहते हैं,उतनी ही ज्यादा आपको मेहनत के साथ काम करना होगा.बिजनेस में नए प्रोजेक्ट को आरम्भ कर सकते हैं.किसी बड़ी फर्म या पार्टी का ऑर्डर मिलने की संभावना.नौकरी में बॉस आपसे प्रसन्न रहेंगे.युवाओं की अपेक्षा युवतियों को अपने लक्ष्य हासिल करने में समर्थ होंगे.
पर्सनल लाइफ-पर्सनल लाइफ में मानसिक तनाव एवं उलझनें दूर होगी.इस समय आप किसी से इमोशनली इनवॉल्व हो सकते हैं.जिससे आगे चल कर आपके जीवन में नया मोड़ आयेगा.अविवाहितों को विवाह के प्रस्ताव मिलने की योग है.
फैमिली लाइफ—फैमिली लाइफ में जिम्मेदारियाँ निर्बाह करने में आप समर्थ होंगे.महिलाओं के लिए समय मध्यम है.अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें.परिवार में मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा जिसमे र्मित्रों और परिजनों का भरपूर सहयोग मिलेगा.शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी.पूजा-पाठ,धार्मिक कार्य में रूचि बढ़ेगी.
शुभ दिन-सोमवार,शनिवार
शुभ तारीख-5,8
शुभ रंग-सफेद,जामुनिया