मेष साप्ताहिक राशिफल

कैरियर-इस सप्ताह आपके लिए चुनौति भरा होगा.आपको कैरियर में कठिन मेहनत के बाद भी कोइ खास सक्सेस नहीं मिलेगी. धन प्राप्ति सम्बन्धी महत्वपूर्ण कार्य होंगे.तकनीक से जुड़े हुए स्टुडेन्ट को अच्छा परिणाम व मौका प्राप्त होगा.यदि आप अपनी नेटवर्किग को बढ़ाने की सोच रहें है तो इस सप्ताह बेहद अनुकूल है.बिजनेस में चारों तरफ लाभ की स्थिति बनेगी,प्रतियोगी परीक्षा में बेहतरीन परफॉरमेंस देगें.यात्रा सावधानी से करें,वाहन से कष्ट होने की संभावना.

साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (25 फरवरी से 2 मार्च 2024): जनवरी माह का ये सप्ताह आपके लिए रहेगा कितना खास

पर्सनल लाइफ—पर्सनल लाइफ में आप अपने पार्टनर के साथ बेहतरीन भावनात्मक पल बितायेंगे.प्रेम प्रंसग का विवाह बंधन में बंधने का संयोग बनेगा.पिछली बातों से सबक लेकर आगे बढ़ें.प्रेम प्रसंग में गलतफहमियां दूर होगी.कुछ लोगों को नये प्रेम प्रसंग प्रारम्भ होने की संभावना.

फैमिली लाइफ—फैमिली लाइफ में विविध उलझनों का सामना होगा.रिश्तेदारों,मेहमानों का आगमन होगा.आपके मेहनत व प्रयास से परिवार के सभी महत्वपूर्ण काम सम्पन्न होंगे.कई शुभ समाचार मिलेंगे.दाम्पत्य जीवन में अशांति,पारिवारिक वाद-विवाद होने की संभावना.

शुभ दिन-रविवार,गुरूवार

शुभ रंग-पिंक,गोल्डेन

शुभ तारीख-25,29

जानें मेष राशि वाले जातकों का व्यक्तित्व

मेष राशि के जातक स्पष्टवादी, सीधा और नेतृत्व करने की भावना रखने वाले होते हैं.

मेष राशि के लोगों का स्वभाव उदार होता है.

मेष राशि का व्यक्ति उत्तेजना के साथ शीघ्र कार्य करने वाला होता है. ऐसा इसीलिए होता है क्यूंकि मेष का स्वामी ग्रह ‘मंगल’ है, जो अग्नि तत्व प्रधान है.

मेष राशि का जातक स्वतंत्र विचारों तथा मौलिकता का समर्थक होता है.

इस राशि का व्यक्ति स्वभाव से प्रेमी होता है. उसे स्वार्थ से घृणा होती है.

मेष राशि के व्यक्ति में अपने सहयोगियों से काम लेने की अद्भुत क्षमता होती है.

इस राशि से जुड़े लोग हमेशा चौकस बने रहते हैं. हर कार्य में इनका ध्यान सतर्कता पर पहले रहता है.

मेष राशि वाले कुछ व्यक्ति जिद्दी स्वभाव के भी होते हैं. ये लोग तब तक अपनी गलती नहीं मानते, जब तक उन्हें किसी तरह का भारी नुकसान नहीं उठाना पड़ जाए.

मेष राशि के जातकों की कल्पना तथा निरीक्षण शक्ति अच्छी होती है.

मेष राशि में “सूर्य” बलवान होता है. और यदि इस राशि में “गुरु” स्थित हो तो शुभ फल की प्राप्ति होती है.