साप्ताहिक मीन राशिफल 18 फरवरी से 24 फरवरी 2024: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, देखें शुभ रंग, तारीख
Pisces Weekly Horoscope: मीन राशि वालों के लिए ये सप्ताह (18 फरवरी 2024 से 24 फरवरी 2024) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं डॉ.एन.के.बेरा से मीन राशि का साप्ताहिक राशिफल.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/12-meen-rashi-weekly-rashifal-1024x550.jpg)
मीन साप्ताहिक राशिफल
करियर—इस सप्ताह राजकीय लाभ,मामला-मुकदमे में विजय तथा कैरियर के क्षेत्र में मनोबल तथा उत्सा ह बढ़ा होने के कारण आप अपनी क्षमता से अधिक कार्य करेंगे. नई आर्थिक व्यावसायिक योजना बनेगी. आय के नये स्रोत प्राप्त होने की संभावना है.बिजनेस में कुछ भी नया करने से पहले आप अच्छी तरह सोच विचार कर लें.युवा वर्ग परीक्षा -प्रतियोगिता में बेहतर परफॉरमेंस देगें.
पर्सनल लाइफ—यदि कोइ प्रेम प्रसंग चल रहा है तो आपसी संबंध बना ये रखने में अपने आप पर नियंत्रण रखें.शक-सन्देह,गलतफहमियां के कारण तनाव होने की योग है.अविवाहितों को विवाह होने का संयोग बनेगा .नये प्रेम संबंध के लिए अभी समय अनुकूल नहीं है.
फैमिली लाइफ—इस सप्ताह फैमिली लाइफ में पिछले कुछ दिनों से चली आ रही समस्या का समाधान मिलेगा .रिश्तेदारों से अच्छा संबंध बनेगा ,मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा .सम्मान-उपहारों की प्राप्ति होगी .सामाजिक मान- सम्मान-प्रतिष्ठा मिलेगी .संतान पक्ष से महत्वपूर्ण समाचारों की प्राप्ति होगी .