साप्ताहिक कुंभ राशिफल 17 मार्च से 23 मार्च 2024: जानें कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख
Aquarius Weekly Horoscope: कुंभ राशि वालों के लिए ये सप्ताह (17 मार्च 2024 से 23 मार्च 2024) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं डॉ.एन.के.बेरा से कुंभ राशि का साप्ताहिक राशिफल.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/11-kumbh-rashi-weekly-rashifal-1024x550.jpg)
कुंभ साप्ताहिक राशिफल
कैरियर – इस सप्ताह प्रोफेशनल लाइफ में कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा.लेकिन किसी तरह हिम्मत करके यदि आपने चुनौतियों का सामना किया तो भविष्य में समाधान मिल सकता है.जॉब में स्थानातंरण से परेशानी होने की योग है.विद्यार्थियों के लिए संघर्षपूर्ण समय रहेगा,अध्ययन, अनुसंधान,शोध,लेखन आदि कार्य में नया काम करने जा रहे हैं तो आपको नई राह मिलेगी.कैरियर को लेकर रूकावटें,सहकर्मियों से मतभेद रहेगा.
पर्सनल लाइफ– इस सप्ताह पर्सनल लाइफ के लिए समय अनुकूल नहीं है.छोटी-छोटी बातों से लेकर तनाव हो सकता है.अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने जाने का प्रोगाम अभी स्थगित रखें.अविवाहितों का विवाह होने के लिए बात आगे बढ़ेगा.नये प्रेम संबंध आरंभ करने के लिए अभी समय आपके पक्ष में नहीं है.
फैमिली लाइफ-इस सप्ताह फैमिली लाइफ हर्ष-विषाद की समानता रहेगी.स्वजन-मित्रों-कुटुम्बियों से असंतोष,व्यर्थ की आशंका से मन अस्थिर रहेगा,आपसी सद्भाव विश्वास में कमी,शुभ कार्य में रूकावटें आयेगी.पारिवारिक कर्तव्य का पालन करने का भरपूर प्रयास करें.आपको मानसिक शांति मिलेगी.
शुभ दिन-रविवार,गुरूवार
शुभ तारीख-3,7
शुभ रंग-भूरा,सुनहरा