साप्ताहिक कर्क राशिफल 28 जनवरी से 3 फरवरी 2024: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, देखें शुभ रंग, तारीख
Cancer Weekly Horoscope: कर्क राशि वालों के लिए ये सप्ताह (28 जनवरी 2024 से 3 फरवरी 2024 2023) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं कर्क राशि का साप्ताहिक राशिफल.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/4-kark-rashi-weekly-rashifal-1-1024x550.jpg)
करियर—इस सप्ताह क्रिएटिव क्षेत्र से जुड़े युवाओ के लिए टाइम अच्छा है.आप कैरियर में अच्छा परफॉमेंस देने समर्थ होंगे.धन संबंधी विषय,व्यक्तिगत संपत्ति,निधि एवं वित्त,सभी प्रवृत्तियाँ जो आपकी जेब को प्रभावित करेंगी जिससे आप वित्तीय समस्या के समाधान करने में समर्थ होंगे.उच्छ शिक्षा स्टुडेन्ट के इच्छायें पूर्ण होगी.
पर्सनल-लाइफ—पर्सनल लाइफ के लिए यह सप्ताह अच्छा है.नवविवाहित हैं तो वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा.परिवार में सन्तान होने का योग भी चल रहा है.प्रेम-प्रसंग में बहुत अच्छा अवसर मिलेगा.बहुत संभव है कि उसी से विवाह का संयोग बने जिससे प्रेम चल रहा है.नये प्रेम संबंध के लिए समय अनुकूल है.
फैमिली-लाइफ—सामाजिक और पारिवारिक सर्कल में सम्मान व स्टेटस में सबसे ऊपर होंगे.आपको दोस्तों और परिजनों का सहयोग मिलेगा.पारिवारिक जिम्मेदारी का निर्बाह करेगें.परिवार में मांगलिक कार्य होने का योग है.संतान पक्ष से हर्षदायक समाचारों की प्राप्ति होगी.
शुभ दिन-मंगलवार,शुक्रवार
शुभ रंग-लाल,सफेद
शुभ तारीख-31,3
डॉ.एन.के.बेरा
0651-3179990
पूर्व अध्यक्ष, बंगला विभाग राँची विश्वविद्यालय,
झारखण्ड रत्न,
ज्योतिष आचार्य,
एकाधिक स्वर्णपदक प्राप्त