Saptahik Dhanu Rashifal 31 March 2024 to 6 April 2024: जानें कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख

Saptahik Dhanu Rashifal 31 March 2024 to 6 April 2024: धनु राशि वालों के लिए ये सप्ताह (31 मार्च 2024 से 6 अप्रैल 2024) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं डॉ.एन.के.बेरा से धनु राशि का साप्ताहिक राशिफल.

By Shaurya Punj | March 30, 2024 3:02 PM
an image

धनु साप्ताहिक राशिफल

करियर-इस सप्ताह आप अपनी उपलब्धियों से उत्सापित रहेगें.प्रतियोगी परीक्षा में बेहतरीन परफॉरमेंस देंगे.प्रोफेशनल्स को जॉब मिलेगी.इनकॉम के नये स्रोत प्राप्त होगें.कोई हर्षदायक समाचारों की प्राप्ति होगी.जिससे मानसिक परेशानी दूर होगी.बिजनेस में उन्नति के लिए नयी योजना बनेगी.

पर्सनल लाइफ

पर्सनल लाइफ के लिए समय अच्छा है.जो लोग नये संबंध में बंधना चाहते हैं उन लोगों को भाग्य साथ देगा.अविवाहितों विवाह होने का प्रस्ताव मिलेगा.विवाहित हैं तो पति-पत्नी में आपसी सामंजस्य और प्यार बना रहेगा.

फैमिली लाइफ

इस सप्ताह आप फैमिली लाइफ की जिम्मेदारी का निर्वाह ठीक तरह से कर पायेगें.परिवार में किसी नये सदस्य के आगमन से हर्ष-उल्लास का वातावरण बनेगा.प्लाट या फ्लैट या दुकान खरीदने का योजना बन सकता है.

शुभ दिन-मंगलवार,शुक्रवार
शुभ रंग-लाल,सफेद
शुभ तारीख-2,5

Exit mobile version