For testing purpose post
करियर- इस सप्ताह करियर के क्षेत्र में उलझने दूर होगी.आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.बिजनेस आदि में परिजनों का सहयोग मिलेगा.युवाओं को नई नौकरी के लिए आपको प्रपोजल मिल सकता है.अगर आप इसे स्वीकार करते हैं तो यह प्रपोजल आपके करियर के लिए मील का पत्थर साबित होगा.लाइफ में तेजी आएगी.विद्यार्थियों को परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता,मनोनुकूल कॉलेज,संस्थानो में दाखिला लेने का अवसर मिलेगा.
पर्सनल लाइफ- आपकी लव लाइफ में कुछ चेंजेस आएंगे.आपसी संबंधों में गलतफहमियां दूर होगी.पार्टनर के साथ समय खुशी से बीतेगा.कुछ लोगों के नये प्रेम-प्रसंग आरम्भ हो सकता है.
फैमिली लाइफ—फैमिली लाइफ में सुखद वातावरण रहेगा.आर्थिक लेन-देन की मामले में पूरी सावधानी बरतें.माता-पिता या घर के किसी बड़े-बुजुर्ग के स्वास्थ्य को लेकर पिछले कुछ दिनों से जो चिन्ता की स्थिति थी उसमें सुधार होगा.नया काम या नया निवेश अभी नहीं करें.परिवार में विवाहादि मांगलिक कार्य होने की संभावना.
शुभ दिन-सोमवार,बृहस्पतिवार
शुभ रंग-क्रीम,बादामी
शुभ तारीख-29,1
डॉ.एन.के.बेरा
0651-3179990
पूर्व अध्यक्ष, बंगला विभाग राँची विश्वविद्यालय,
झारखण्ड रत्न,
ज्योतिष आचार्य,
एकाधिक स्वर्णपदक प्राप्त