Rashifal, panchang, aaj ka rashifal, aries to pisces Rashi, 01 October : आज से अक्टूबर महीने की शुरूआत हो चुकी है. ऐसे में यह महीना सभी राशियों के लिए विभिन्न संयोग लेकर आया है. 01 अक्टूबर को विशेषकर 6 राशि के जातकों को कई मामलों में लाभ होगा. ग्रह-नक्षत्रों से मिलकर आज छत्र और वृद्धि जैसे 2 शुभ योग बन रहे हैं. जिसका सीधा लाभ मेष, वृष, मिथुन, कन्या, कुंभ और मीन राशि को होने वाला है. वहीं, कर्क, तुला, वृश्चिक, धनु और मकर राशि के जातकों के आज का दिन मिला-जुला रहने वाला है. जबकि, सिंह राशि वालों को इस गुरुवार संभलकर रहने की जरूरत है. आइये जानते हैं सभी 12 राशियों का आज का राशिफल, इसे बारे में क्या कहते हैं एक्सपर्ट डॉ. श्रीपति त्रिपाठी…

आज का पंचांग

अधिक आश्विन शुक्लपक्ष पूर्णिमा रात -01:26उपरांत प्रतिपदा

श्री शुभ संवत -2077, शाके -1942, हिजरीसन -1441-42

सूर्योदय -06:06

सूर्यास्त -05:54

सूर्योदय कालीन नक्षत्र -उत्तराभाद्रपद उपरांत रेवती, वृद्धि -योग, भ -करण

सूर्योदय कालीन ग्रह विचार- सूर्य -कन्या, चंद्रमा- मीन, मंगल -मीन, बुध- तुला, गुरु- धनु, शुक्र- सिंह, शनि- धनु, राहु -वृष, केतु- वृश्चिक,

आज का शुभ मुहूर्त

सुबह 06.01 से 7.30 बजे तक शुभ

सुबह 07.31 से 9.00 बजे तक रोग

सुबह 09.01 से 10.30 बजे तक उद्वेग

सुबह 10.31 से 12.00 बजे तक चर

दोपहर 12.01 से 1.30 बजे तक लाभ

दोपहर 01.31 से 03.00 बजे तक अमृत

दोपहर 03.01 से 04.30 बजे तक काल

शाम 04.31 से 06.00 बजे तक शुभ

उपायःतंदूर की बनी रोटी कुत्तों को खिलायें

आराधनाः ऊं हं हनुमते रूद्रात्मकाय हुं फट कपिभ्यो नम: का 1 माला जाप करें।

नोट-

राहुकाल 13:30 से 15 बजे तक।

दिशाशूल-अग्नेय एवं दक्षिण

Also Read: Today Rashifal: मेष, वृष, मिथुन, कन्या, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए बेहद खास रहेगा आज का दिन, जानिए जॉब, बिजनेस और कामकाज को लेकर कैसा रहेगा अक्टूबर महीना का पहला दिन…

Posted By : Sumit Kumar Verma