For testing purpose post
August 2023 Vrishchik Rashifal: अगस्त 2023 का प्रारंभ आज से हो गया है. साल के पांचवें महीने में लोग नई उपलब्धियों, संभावनाओं और उम्मीदों की ओर देख रहे हैं. इस माह में जातकों का का मासिक राशिफल कैसा रहेगा, इसके बारे में बता रहे हैं राशि वालों की किस्मत चमकने वाली और किसे थोड़ी और चुनौतियों का सामना करना है, इसे जानने के लिए अगस्त 2023 का मासिक राशिफल
अगस्त 2023 के मासिक राशिफल के अनुसार, केतु बारहवें भाव में मौजूद हैं, जिसके प्रभाव से जातकों के अंदर असुरक्षा की भावना और मानसिक तनाव की शिकायत हो सकती है. बृहस्पति छठे भाव में मौजूद हैं, इसके कारण जातकों को इस महीने अपने खर्चों को लेकर सही तौर पर योजना बनाने की जरूरत होगी. ऐसा ना करने पर आपको धन हानि होने की संभावना है. साथ ही केतु और बृहस्पति की प्रतिकूल दशा के कारण जातकों को लोन लेना पड़ सकता है.
कार्यक्षेत्र
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए अगस्त 2023 का महीना मिला-जुला साबित होने की संभावना है. आपकी राशि में ग्रह शनि चौथे भाव में मौजूद हैं, इसके कारण आपको किसी काम को पूरा करने में समय लगने की आशंका है. संकेत हैं की जातकों को छोटे-छोटे काम करने में भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. इसलिए आपको अपने काम पर ध्यान देने की जरूरत होगी. आशंका है की आप जो काम कर रहे हैं उसमें छोटी गलतियां हो जाएं.
आर्थिक
आर्थिक मामलों में वृश्चिक राशि के जातकों को इस महीने में धन से जुड़े दोनों पहलुओं का सामना करना पड़ सकता है. यानी जातकों को इस महीने फायदे और नुकसान दोनों ही मिलने के संकेत हैं.
स्वास्थ्य
राहु के छठे भाव में होने के प्रभाव से अगस्त के महीने में वृश्चिक राशि वाले जातकों को अच्छी सेहत बनाए रखने में मदद मिलने के संकेत हैं. लेकिन इस महीने बृहस्पति दूसरे और पांचवें भाव के स्वामी के रूप में छठे भाव में मौजूद रहेंगे. शनि पहले से ही चौथे भाव में मौजूद हैं, जिसके कारण आपके आराम में कमी आ सकती है. इस राशि के जातकों को अपनी माता के स्वास्थ्य पर कुछ धन खर्च करना पड़ सकता है, जिसके कारण आप परेशानी में आएंगे.
प्रेम व वैवाहिक
अगस्त राशिफल 2023 मासिक राशिफल के मुताबिक वृश्चिक राशि वाले जातकों को प्रेम संबंधों में और वैवाहिक जीवन में सावधान रहने की जरूरत होगी, क्योंकि शनि चौथे भाव में मौजूद हैं. शनि के चौथे भाव में होने के कारण जातकों के प्रेम संबंधों और वैवाहिक जीवन में आकर्षण की कमी का सामना करना पड़ सकती है. इसके कारण आप दोनों के बीच समझ और तालमेल की कमी रह सकती है.
पारिवारिक
बृहस्पति दूसरे भाव के स्वामी के रूप में छठे भाव में गोचर कर रहे हैं, इसके प्रतिकूल प्रभाव से जातकों को इस महीने पारिवारिक मामलों में ज्यादा खास नतीजे ना मिलने की संभावना है. मून साइन के मुताबिक शनि आपके चौथे भाव में मौजूद हैं, इसके प्रभाव से जातकों को परिवार में कुछ तनाव आने के संकेत हैं इसका कारण परिवार में अनचाहे विवादों की शुरुआत हो सकती है. बारहवें भाव पर शनि की दृष्टि के कारण जातकों को परिवार के लोगों पर अधिक धन खर्च करना पड़ सकता है.
उपाय
-
रोजाना 27 बार ‘ॐ हनुमते नमः’ का जाप करें.
-
रोजाना 108 बार ‘ॐ केतवे नमः का जाप करें’.
-
रोजाना 41 बार ‘ॐ मांडय नम: का जाप करें’.