मासिक सिंह राशिफल
यह माह आपके लिए सामान्य रूप से अच्छा रहेगा.प्रस्तावित योजनाओं में आवश्यकतानुसार सफलता मिलेगी.शुभकार्यों में अधिकांश प्रयत्न कामयाब होते दिखाई देंगे.आत्मबल-मनोबल में वृद्धि होगी.पुरातन निराशा का समापन होगा.कामकाज की स्थिति में सुधार होगा.इष्ट-मित्र-कुटुम्बियों का सुख-सहयोग मिलेगा.
उपाय-रविवार को लक्ष्मीनारायण की मंदिर में लड्डुओं का भोग लगाए.
तारीख-1,8,15,19,21,25 शुभ है.