For testing purpose post
कर्क राशिफल
यह माह कर्तव्यनिष्ठ जीवन का विकास होगा.रोजी-रोजगार में उतार-चढ़ाव,आमदनी से खर्च अधिक होने की संभावना.शरीर-स्वास्थ्य कमजोर रहेगा.अपनी महत्वाकांक्षा पर नियंत्रण रखें.परिवार में सुख-शांति की कमी रहेगी.आर्थिक उन्नति के लिए नवीन प्रयास करना अच्छा होगा.अतीत की कुछ बातें भविष्य के लिए मन को चिन्तित बना सकती है जिससे मन दुखी रहेगा.जोखिम से भरा हुआ काम नहीं करें.
उपाय-शनिवार को प्रातःकाल पीपल वृक्ष की पूजा करें तथा सांयकाल में पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएँ.
तारीख-1,2,4,5,9,12,14,19,22,27 शुभ है.
जानें कर्क राशि वाले जातकों का व्यक्तित्व
कर्क राशि के लोग बहुत दृढ़ होते हैं और साथ में दुर्बल भी. इनकी मनःस्थिति परिवर्तनशील होती है. कर्क राशि वाले जातक अपनी शर्तों पर चलते हुए सज्जनता और विनम्रता का प्रदर्शन करते हैं. कर्क राशि वाले लोग भावुक होते हैं और दूसरों के जीवन से बहुत मतलब रखते हैं. इस राशि के लोगों को अपने जन्म स्थान से बेहद मोह होता है, पर चंद्रमा की वजह से इन्हें स्थान परिवर्तन करते रहना पड़ता है.
इस राशि के जातको को मान-सम्मान और आदर की चाह रहती है. कर्क राशि के लोगों को मूर्ख बनाना आसान नहीं होता है. ये लोग व्यक्ति, वस्तु और परिस्थितियों से बंध जाया करते हैं. ये चाहे जितनी ही लंबी यात्राएं क्यों न कर लें, इनका मन अपने घर लौटने का करते रहता है. ये लोग पुराने चित्रों, ग्रंथों आदि में विशेष रुचि रखते हैं.
कर्क राशि के लोग यदि किसी योजना को शुरू करते हैं तो उसे पूरा होने तक उसे नहीं छोड़ते. इनके लिए दूसरों के विचारों को पढ़ लेना बहुत आसान होता है. उन्हें दिन-रात आवश्यकताओं की पूर्ति का अभाव चिंतित रखता है.
कर्क राशि वाले लोग एक अच्छे और विश्वसनीय साथी होते हैं. ये लोग बहुत जल्दी रो देते हैं. इस राशि के जातक अपने बहुत से कामों के लिए स्त्रियों पर आश्रित रहते हैं. इस राशि के लोगों को जुआ नहीं खेलना चाहिए. ये लोग हमेशा सज्जन और अच्छा बनने का प्रयास करते हैं. इन्हें किसी भी तरह के विवाद के लिए अदालत जाना अच्छा नहीं लगता है.