For testing purpose post
Chinese Horoscope 2023: चीनी ज्योतिष के अनुसार, नया चीनी वर्ष 2023 वाटर रैबिट का वर्ष है. जो 22 जनवरी, 2023 को शुरू होगा. चीनी राशि चक्र में कुल 12 राशियां होती हैं, जिनमें रैबिट यानी खरगोश चौथे नंबर की राशि है. आइए जानते हैं कि चीनी राशि चक्र चूहा (Rat) राशि राशि नए साल में क्या कुछ नया लाने वाली है
चीनी राशिफल 2023: चूहा (Rat) राशि
(जन्म का वर्ष: 1924, 1936, 1948, 1960, 1972, 1984)
इस वर्ष अपना मनपसंद साथी मिल सकता है
चूहा राशि के जातकों के लिए ईयर ऑफ द वाटर रैबिट बेहद अनुकूल रहने वाला है. संकेत मिल रहे हैं कि आपका प्रेम जीवन सुखद रहेगा और जो लोग सिंगल हैं या एकतरफा प्रेम में हैं, उन्हें इस वर्ष अपना मनपसंद साथी मिल सकता है.
ख्वाब पूरा होने की संभावना प्रबल है
करियर के लिहाज से देखा जाए तो आपको अपने करियर में बेहतरीन प्रगति देखने को मिलेगी. यदि आप अपने शौक और रुचि के कार्यों को पेशे के रूप में बदलना चाहते हैं तो इस वर्ष आपका यह ख्वाब पूरा होने की संभावना प्रबल है.
खर्चों की सही ढंग से योजना बनाएं
आर्थिक जीवन की बात करें तो आय का प्रवाह अच्छा रहेगा और आप धन की बचत भी कर सकेंगे, लेकिन इसके लिए जरूरी होगा आप अपने खर्चों की सही ढंग से योजना बनाएं. सेहत के लिहाज से देखें तो इस वर्ष आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि prabhatkhabar.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.