For testing purpose post
Capricorn Monthly Horoscope October 2024: सभी लोग जानना चाहते हैं कि अक्टूबर का महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है.मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा,मेरा व्यापार आगे बढेगा या नही या नई समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं.जाने ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है.
पारिवारिक जीवन
पारिवारिक जीवन इस माह मिला -जुला रहेगा, शनि दूसरे भाव में है चौथे भाव के स्वामी छठे भाव में है इस समय परिवार के ध्यान रखें.पारिवारिक जीवन पर ध्यान देना पड़ेगा. किसी भी कार्य को लेकर चिंतित होने की जरुरत नहीं है. उसका निराकरण करे परिवार के सदस्यो के साथ बीच -बीच में तनाव बनेगा.रिश्तेदार खुलकर सहयोग नहीं करेंगे. 20 अक्तूबर से परिवार में कई तरह से चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. पारिवारिक झगडा या कोट कचहरी में विवाद बना हुआ है, इस माह आपको सावधान रहना पड़ेगा. चतुराई के साथ कार्य करे सभी कार्य आसान होंगे.
Aquarius Monthly Horoscope October 2024: कुंभ राशि के जातकों का वैवाहिक जीवन में विवाद बनेगा
व्यापार तथा नौकरी
व्यापारी के लिए यह माह बहुत बढ़िया रहने वाला है बुध सप्तम भाव में है मंगल 20 अक्तूबर से व्यापार भाव में आयेगे थोक विक्रेता के लिए अच्छा लाभ मिलेगा.आप व्यापार में उर्जा के साथ कार्य करेगे उसका परिणाम अनुकूल मिलेगा.व्यापार में बदलाव हो सकता है इस समय व्यापारिक निर्णय सोच विचार कर ले.नौकरी करने वाले को नौकरी यह माह उत्तम रहेगा.नौकरी भाव में बुध बैठे है कार्य क्षेत्र का माहौल खुशनुमा बनेगा.नया नौकरी की तलाश में है उनको 20 अक्तूबर के पहले सफलता मिलेगा.कार्य क्षेत्र में विवाद से बचें.
शिक्षा तथा करियर
विधार्थियों को इस माह जितना मेहनत उतना लाभ वाली कहानी होगा आपका ध्यान पढाई में रहेगा. पंचम भाव के स्वामी शुक्र एकादश भाव में है पंचम भाव में वृहस्पति है शिक्षा में आप उन्नति करेगे . इस माह आपको मनमाना परिणाम मिलेगा.इंजीनियरिंग डिजिटल मिडिया या कंप्यूटर की पढाई कर रहे है इस माह आप पढाई पड़ फोकस करे. करियर भाव में मंगल है करियर में उन्नति करेगे कार्य क्षेत्र में आपका स्थति ठीक रहेगा. नए नए परियोजना पर कार्य करने को मिलेगा 10 अक्तूबर के बाद नौकरी में परिवर्तन कर सकते है साथ ही वेतन भी ठीक मिलेगा.
प्रेम जीवन
प्रेम जीवन इस माह खुशनुमा रहेगा.एक दूसरे पर पूरा विश्वास बनेगा.पंचम भाव में वृहस्पति बैठे है शुक्र की दृष्टी प्रेम सम्बन्ध पर पड़ रहा है. प्रेम सम्बन्ध में समस्या का सामना कर रहे थे वह समाप्त होगा.इस माह प्रेम सम्बन्ध में एक दूसरे को मनोबल बढायेगे.अगर प्रेम विवाह की योजना बनाए है, उनको सफलता मिलेगी.प्रेम विवाह में बांध जायेगे.विवाहित जीवन खुशमय रहेगा,पत्नी पति दोनों यात्रा पर जा सकते है 20 अक्तूबर के बाद दाम्पत्य जीवन में तनाव बनेगा, इस समय धैर्य के साथ रहे.
स्वास्थ्य
स्वास्थ्य ठीक रहेगा हलकी फुल्की मौसमी बीमारी से आप परेशान रहेंगे.आप स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही नहीं करे. सुबह में व्यायाम करे.
लकी नंबर: 4
लकी कलर: गुलाबी
उपाय
प्रत्येक शनिवार को शनि महराज का पूजन करे.
गणेश भगवन को हरा दूर्वा चचढ़ाए.हरा मुंग का दान करे.
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847