For testing purpose post
Adhik Maas Amavasya: सावन महीने के बीच अधिक मास की शुरुआत हो चुकी है. इसका समापन आज 16 अगस्त को होगा. इसे मलमास और पुरुषोत्तम मास के नाम से भी जाना जाता है. 17 अगस्त से फिर से सावन का पवित्र माह शुरू हो जाएगा. 31 अगस्त तक सावन का महीना चलेगा. ज्योतिष गणनाओं के अनुसार 17 अगस्त से 31 अगस्त तक ग्रहों का विशेष संयोग बन रहा है. आइए जानते हैं अधिकमास की अमावस्या पर किन राशियों की किस्मत चमकेगी.
अधिकमास अमावस्या पर वृषभ राशि वालों के करियर की समस्या समाप्त होंगी. अच्छी नौकरी के अवसर मिल सकते हैं. बिजनेस में नई डील से फायदा मिलेगा. मार्केट में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी. नई जिम्मेदारियों को पूरा करने में सफल रहेंगे. स्वास्थ बेहतर रहेगा.
कन्या राशिइस साल की अधिक मास अमावस्या जातकों के लिए सकारात्मक प्रभाव देगी. व्यापारी वर्ग के लिए बहुत उत्तम है, बिजनेस में लाभ के योग बनेंगे. धन में वृद्धि के संकेत है. संतान पक्ष से खुशखबरी मिल सकती है,रुका हुआ धन वापस मिलने के प्रबल योग हैं.
तुला राशितुला राशि के जातकों के लिए समय लाभकारी रहने वाला है. सेहत में चल रही समस्या में सुधार होगा. पारिवारिक सम्पति से जुड़ा विवाद भी खत्म हो जाएगा. कार्यक्षेत्र में अधिकारी आपके काम से खुश होंगे. जो व्यक्ति शादी के इन्तजार में हैं, उनकी तलाश भी पूरी हो जाएगी. विवाह के योग बनेंगे.
कुंभ राशिकुंभ राशि वालों के लिए अधिकमास अमावस्या का अच्छा प्रभाव देखने को मिलेगा. नौकरी और धन प्राप्त के लिए समय अनुकूल है. नौकरी के नए अवसर और पदोन्नति के योग बनेंगे. आत्म विश्वास से भरपूर रहें और धार्मिक कार्यों में मन लगा रहेगा।