वृश्चिक :आपका दिन कॉन्फिडेंस से भरा रहेगा.सोशल साईट पर आपके कुछ नए दोस्त बनेंगे.आपका सामाजिक दायरा बहुत हद तक बढ़ेगा. परिवार में कुछ नई खरीद-फरोख्त की बातें हो सकती हैं.आपकी सेहत मजबूत होगी.काम के सिलसिले में आपको बेहद अच्छे नतीजे मिलेंगे.

लव राशिफल

दांपत्य जीवन में प्रेम रहेगा.आपको मुखर होना होगा क्योंकि बिना बोले तो आपकी बात प्रेमी समझ नहीं पाएगा.शाम आनंद और प्यार से भरपूर रहेगी.चाहत पूरी होगी.

हेल्थ राशिफल

स्वयं की देखभाल और आराम के लिए समय निकालें.आपको नई व्यायाम दिनचर्या आज़माने या अपनी दैनिक दिनचर्या में अधिक सचेतन अभ्यासों को शामिल करने से भी लाभ हो सकता है.

शुभ अंक—3
शुभ रंग—ग्रे

Aaj Ka Rashifal,23 March 2024

वृश्चिक राशिफल वालों का आर्थिक राशिफल

ऑफिस में आपके अधिकारों में वृद्धि होने से लोग आपसे जलेंगे और साथियों का मूड कुछ खराब हो सकता है.लेकिन आप इन सबसे बेफिक्र होकर अपने काम पर ध्‍यान देंगे.

शनिवार के दिन करें ये उपाय

शनिवार के दिन दान-पुण्य से जुड़े काम जरुर करें. ऐसा करने से शनि देव की कृपा आप पर बनी रहती है. इस दिन जो लोग जरुरमंद हैं उनको जरुरी चीजों का दान करें. वैसे शनिवार के दिन काली उड़द की दाल, काले तिल, काले चने का दान करना बेहद शुभ माना गया है.