For testing purpose post
वृषभ– वृषभ राशि के लिए आज का दिन साधारण रहेगा. अगर आज कुछ खरीदारी करने को सोच रहे हैं तो पॉकेट का ध्यान रखकर बाजार जाएं, फिजूलखर्ची हो सकती है. पारिवारिक सुख-सुविधाओं की वृद्धि होगी. इसमें कुछ धन खर्च भी होगा. छात्रों के लिए आज का दिन कुछ नया सीखाकर जाएगा. बुजुर्ग सेहत का ख्याल रखें.
लव राशिफल- विवाहित दंपत्ति के लिए दिन अच्छा होगा, खासकर जिनकी नई शादी हुई है उन्हें रिश्ते में प्यार बढ़ेगा. आपके आपसी संबंधों में और भी मधुरता आएगी. यंग कपल के लिए भी आज का दिन शुभ है. आप अपने प्रेम संबंधों को जिंदगी भर निभाने का वादा प्रेमी से कर चुके हैं तो आज विवाह संबंधी कुछ बातचीत करने की कोशिश कर सकते हैं.
हेल्थ राशिफल- हर्ट पेशेंट आज अपना खास ख्याल रखें. खिलाड़ियों और एथलीटों के लिए आज का दिन कुछ नया लेकर आएगा, पर कुछ नया सीखने में सेहत से समझौता ना करें. छात्रों को मौसमी बीमारियों से बचने की सलाह दी जा रही है. आपका मानसिक स्वास्थ्य आपके शारीरिक स्वास्थ्य जितना ही महत्वपूर्ण है, इसलिए विश्राम व्यायामों के अभ्यास के लिए कुछ समय निकालें.
शुभ अंक—7
शुभ रंग—लाल
वृषभ राशि के लिए आज का आर्थिक राशिफल
वृषभ राशि वाले जातक आज अपनी अपनी बुद्धि और विवेक से अपने व्यवसाय के लिए कुछ नया प्लान करेंगे जो उनको लाभ दिलाएगा.आप कोई संपत्ति खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इसके लिए भी आज का दिन अनुकूल रहेगा.
शुक्रवार को करें ये उपाय
आज का दिन माता लक्ष्मी के समर्पित है इसलिए आज एक इलायची और लौंग कपूर को बाती के साथ जलाएं और देवी लक्ष्मी की आरती उतारें.इस आरती को सभी कमरे में दिखाएं.लक्ष्मी चालीसा का पाठ करने से भी लाभ मिलेगा. शुक्रवार को प्रात:काल स्नान के बाद लाल रंग के स्वच्छ वस्त्र धारण करें.