For testing purpose post
वृषभ राशि – आज आप के लिए भाग्य और कर्म का अद्भुत मेल रहने वाला है. पूर्व के लंबित पड़े कार्य आज गति पकड़ेंगे. किसी महिला मित्र से सहयोग मिलने के कारण उन्नति के आसार बन रहे हैं. संतान से सुख मिलेगा. यदि आप किसी शिक्षा-प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं, तो भाग्य और आपकी मेहनत दोनों आपका साथ देंगें. नौकरी में परिवर्तन की राह देखने वालों के लिए यह समय खुशियों भरा होगा और भाग्य तथा आपके प्रयासों के कारण आप एक बेहतर परिवर्तन करने में समर्थ होंगे. पारिवारिक जीवन यथावत रहेगा.
लव राशिफल- प्रेम संबंधों की अगर बात करें तब आप किन्हीं बातों को लेकर उदास हो सकते हैं. आप नकारात्मक बातों की तरफ ध्यान ना देकर आशावादी बनें क्योंकि आप बहारों की तरफ ध्यान ना देकर उजड़े चमन को ज्यादा निहार रहे हैं.
शुभ रंग: भूरा
शुभ अंक: 3
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन