For testing purpose post
वृषभ– कार्यक्षमता में वृद्धि होगी. पदोन्नति प्राप्त होगी. व्यापार में धन प्राप्ति में कोई बाधा उत्पन्न हो सकती है. वाहन सावधानी से चलाएं. भेंट आदि की प्राप्ति होगी. कोई बड़ा कार्य होने से प्रसन्नता रहेगी. संतान की ओर से सुखद स्थिति बनेगी. धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता के मार्ग पर ले जाऐगा. आप घूमने-फिरने और पैसे ख़र्च करने के मूड में होंगे, आप महसूस करेंगे कि दोस्त और रिश्तेदार आपकी ज़रूरतों को नहीं समझते हैं. लेकिन ज़रूरत दूसरों में बदलाव लाने की नहीं, बल्कि ख़ुद में बदलाव लाने की है. लवमेट अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक मुलाक़ात और साथ में कहीं लज़ीज़ खाना खाने जा सकते है.
शुभ अंक—1
शुभ रंग— हल्का नीला