Aaj ka vrishabh Rashifal 11 मार्च: आज का दिन आपके लिए टेंशनभरा रहेगा, सचेत रहे

Aaj ka vrishabh Rashifal 11 मार्च: वृषभ राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें...

By Radheshyam Kushwaha | March 11, 2024 6:24 AM
an image

Aaj ka vrishabh Rashifal 11 मार्च: वृषभ राशि- नौकरी कर रहे लोगों को अपने काम में समस्या का सामना करना पड़ेगा तथा किसी सहकर्मी के साथ आपका झगड़ा भी हो सकता है. ऑफिस की राजनीति से दूरी बनाकर रखे अन्यथा यह आपके लिए ही हानिकारक सिद्ध होगा.पुराने संगी-साथियों से मुलाकात होगी. शुभ समाचार प्राप्त होंगे. व्यवसाय ठीक चलेगा. लाभ होगा. परिश्रम का पूरा परिणाम मिलेगा.

लव राशिफल- अपने जीवन में नई ताकत व स्फूर्ति लाने का प्रयास करें. आज का दिन लव लाइफ के लिए नार्मल रहेगा.आज पार्टनर से रोमांस नहीं मिलेगा. आज के दिन सोच समझकर कोई निर्णय लें. पति-पत्नी के बीच मन-मुटाव हो सकता है लेकिन बाद में माहौल ठीक हो जाएगा.

हेल्थ राशिफल- वृषभ राशि के जातकों के शारीरिक स्वास्थ्य के लिए आज का दिन उत्साहवर्धक है. आत्म-नियंत्रण बनाए रखने से स्वास्थ्य में कई तरह से सुधार हो सकता है. यदि आप फिट होने के साथ-साथ आराम करने का कोई रास्ता तलाश रहे हैं, तो योग आपका रास्ता हो सकता है.
शुभ रंग: भूरा
शुभ अंक: 3

Also Read : इस सप्ताह इन 7 राशि वालों को करियर में मिलेंगे नए अवसर, पढ़ें 12 राशियों का साप्ताहिक राशिफल

वृषभ राशिफल का स्वभाव
सामान्यतः मन चंचल नहीं, गंभीर होता है. इनको ध्यान और मन लगाने में मुश्किल नहीं आती , बशर्ते कि इनका मन शांत हो. मन को नियंत्रित करने के लिए इनको सफ़ेद और नीले रंग का प्रयोग करना चाहिए. बहुत ज्यादा तामसिक भोजन खाने से बचना चाहिए.
वृषभ राशि का मंत्र (Vrishabh Rashi Mantra)
ॐ गोपालाय उत्तर ध्वजाय नमः ।।

Exit mobile version