For testing purpose post
तुला:- हर निवेश को सावधानीपूर्वक अंजाम दें और ग़ैर-ज़रूरी नुक़सान से बचने के लिए उचित सलाह लेने में न हिचकिचाएँ. घरेलू मोर्चे पर समस्या खड़ी हो सकती है, इसलिए तोल-मोल कर ही बोलें. कामकाज में व्यस्तता के चलते रोमांस को दरकिनार होना पड़ेगा. यात्रा करना फ़ायदेमंद लेकिन महंगा साबित होगा. बाहरी लोगों के हस्तक्षेप के बावजूद आपको जीवनसाथी के द्वारा हर संभव तरीके से समर्थ मिलेगा.
शुभ अंक -7
शुभ रंग – फिरोजी हरा
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन