तुला राशिफल : आज के दिन व्यापार और कार्य क्षेत्रों में दोनों जगहों पर आपका प्रभाव बढ़ेगा. इन तमाम जगहों पर आप एक मुखिया के तरह सभी को लीड करेंगे. मानसिक स्थिति में बदलाव आएगा. अच्छी सोच अच्छे परिणाम दिलाएगी. आज आप वाहन चलाते समय सावधानी बरतें.

  • तुला राशिफल धन-संपत्ति ( Money) तुला राशि वाले जातक आज बिजनेस का विस्तार करेंगे.

  • तुला राशि सेहत ( Health )तुला राशि वाले जातक आज स्वास्थ्य पर ध्यान दें और भागदौड़ कम करें.

  • तुला राशि करियर (Career) तुला राशि वाले जातक ऑफिस में बातें शेयर करने से बचें, नुकसान होगा.

  • तुला राशि प्यार (Love) तुला राशि वाले आज का दिन आप प्यार के तराने गायेंगे और साथी का मन बहलायेंगे.

  • तुला राशि परिवार ( Family) तुला राशि वाले जातक घर-परिवार में मांगलिक आयोजन होगा.

  • तुला राशि का उपाय ( Remedy) तुला राशि के जातक शारदा स्त्रोत का पाठ करें, बुद्धि तीक्ष्ण होगी.

  • तुला राशि पूर्वाभास (Forecast)तुला राशि वालों आज जातक को धन लाभ होगा.

  • तुला राशि शुभ अंक (Lucky Number) 2

  • कन्या राशि शुभ अंक (Lucky Colour) नीला

ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन