For testing purpose post
Aaj Ka Rashifal 7 April 2024: तुला राशि- आज व्यापार ठीक चलेगा. कार्यक्षेत्र में उच्च पदस्थ लोगों का साथ मिलेगा. कार्यक्षेत्र में आपके शत्रु आप पर हावी होने की कोशिश करेंगे. लेन-देन सोंच समझकर करें. यात्रा में विशेष सावधानी रखें. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. तथा उनके द्वारा आपके काम की प्रशंसा की जाएगी. आत्म-विश्वास में बढ़ोत्तरी देखने को मिलगे तथा नए कार्यों को करने का जोश आएगा. आप किसी करीबी रिश्तेदार से परेशान रह सकते हैं. माता पिता को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी आपको तनाव देगी, जिससे आप थोड़ा परेशान रह सकते हैं .
सावधानी:- खानपान पर ज्यादा ध्यान दें, कार्यों को जल्दबाजी में न करें, नहीं तो कार्यों में असफलता मिल सकती है.
उपाय:- आज उगते हुए सूर्य के सामने बैठकर ओम सूर्याय नम:, ओम भास्कराय नम: और ओम आदित्याय नम: का जाप करना चाहिए.