For testing purpose post
तुला- पत्नी के सौंदर्य प्रसाधन जैसे मामलों पर आपका खर्च होने की संभावना है. छात्रों के लिए दिन अच्छा है. आज पढ़ाई में आ रही बाधाएं और अड़चन दूर होगी. व्यापार अच्छी गति से चलेगा. सरकारी ऑफिस में अगर कोई काम अटका हुआ है, तो वो आज सफल होगा. आज किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने की कोशिश करें.
लव राशिफल
यदि आप विवाहित हैं तो शादी में परेशानी आ सकती. दाम्पत्य जीवन में सामंजस्य बनाने के लिए एक दूसरे पर भरोसा करना और भरोसा जीतना दोनों जरूरी है. लव पार्टनर से आज अपनी दिल की बातें करने के लिए परफेक्ट दिन है.
हेल्थ राशिफल
नियमित व्यायाम करें और स्वस्थ आहार लें. अनियमित खाना और अनियंत्रित खाने से परहेज करने कि जरूरत है. आज ज्यादा भागदौड़ हो सकती है, जिससे शाम तक पैरों में दर्द होने की संभावना है.
शुभ अंक—7
शुभ रंग—ऑरेंज
तुला राशिफल वालों का आर्थिक राशिफल
आज पत्नी की जरूरत की चीजों पर पैसों कि खर्च हो सकती है. आर्थिक मामलों में आज का दिन खर्चीला रहने वाला है. बजट का ध्यान रखते हुए आज काम करने की जरूरत है.
शनिवार के दिन करें ये उपाय
शनिवार के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करने का काफी महत्व है. ऐसा करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं. शनिवार के दिन शाम के वक्त को पीपल के पेड़ के नीचे जल चढ़ाकर तिल के तेल का दीपक जलाना चाहिए. ऐसा करने से शनि ग्रह को आप शांत तो करते ही हैं, साथ ही आपके जीवन में शांति कायम होती है.