तुला Libra – आज कार्यक्षेत्र में आपको काफी सावधान रहने की जरूरत है. उच्च अधिकारी से मतभेद हो सकता है. व्यापार में नयी योजना लागू करना फायदेमंद रहेगा. कुछ धन आप सामाजिक अथवा धार्मिक क्रियाकलापों पर भी खर्च कर सकते हैं. छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में नये आयाम प्राप्त होने के संकेत है. पढ़ाई में आपका मन रमा रहेगा और मनोबल भी काफी उच्च रहेगा.आपकी और जीवनसाथी की आध्यात्मिक गतिविधियां तेज होने की संभावना है.

शुभ अंक: 7

शुभ रंग: आसमानी

“दैवज्ञ”डॉ श्रीपति त्रिपाठी

ज्योतिर्विद

संपर्क सूत्र न.-

9430669031