For testing purpose post
सिंह- आज बेकार की टेंशन से दूर रहें. कोई मेहमान घर में आ सकता है. आस पड़ोस के लोगों के साथ थोड़ा मतभेद हो सकता है, धैर्य से काम लें. आज किसी विवाद में पड़ने से बचें. आज आप विचारों में खोये रहेंगे, कोई खास मौका हाथ लग सकता है.
लव राशिफल- गृहस्थ जीवन प्रेमपूर्ण रहेगा. शादी के लिए रिश्ते आ सकते हैं. प्रेम जीवन में विश्वास बनाकर चलें. बड़े बुजुर्गों के सपोर्ट से ही घर में नए रिश्तों का आगमन होगा, इस बात का घ्याान रखें
हेल्थ राशिफल– इस राशि की महिलाओं को आज बाहर निकलते समय अपने पर्स का खास ध्यान रखना चाहिए. हर्ट पेशेंट को आज अपने हेल्थ का ध्यान रखना है. मौसमी बीमारियों से दूर रहें. बाहरी खाना खाने से बचें.
शुभ अंक—5
शुभ रंग—लाल
सिंह राशिफल वालों के लिए आर्थिक राशिफल
आज ऑफिस में कोई महत्त्वपूर्ण काम मिलेगा, जिससे आपका रुतबा बढेगा. इंसेंटिव भी मिल सकता है. धन लाभ के अवसर मिलेंगे. किस्मत के सहयोग से आपका कोई खास काम पूरा होगा.
शुक्रवार को करें ये उपाय
शुक्रवार को ईशान कोन में अगर घी का दीपक जलाएं तो आर्थिक समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है. इस दीपक में थोड़ा सा केसर डालें और रूई की जगह पर लाल रंग के सूती धागे का प्रयोग करें.