For testing purpose post
सिंह- जीवनसाथी को शारीरिक कष्ट हो सकता है. आज आप शत्रुओं को परास्त करेंगे. कोर्ट कचहरी के मामलों में भी आज विजयी होंगे. ऑफिस में विनम्रता और विवेक से काम लें. आपके घर में अतिथि का आगमन संभव है. करियर को लेकर नई संभावनाएं साफ होती जाएंगी. समाज में सम्मान मिलेगा. संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलने वाले हैं.
लव राशिफल
आज पार्टनर कहीं बाहर घूमने जाने के लिए डिमांड कर सकते हैं. आज प्रेमी जोड़े प्रसन्न रहेंगे. आज अपने पार्टनर को सरप्राइज देकर उन्हें खुश कर सकते हैं. शादी के बारे में विचार कर सकते हैं.
हेल्थ राशिफल
पार्टनर को सेहत की समस्या हो सकती है. काम और आराम के बीच स्वस्थ संतुलन बनाए रखें. दिनभर में कुछ वक्त खुद के लिए भी अवश्य निकालें. बीपी कि समस्या है और दवा लेते हैं तो इसमें कोताही ना बरतें, नुकसान हो सकता है.
शुभ अंक—9
शुभ रंग—पिंक
सिंह राशिफल वालों का आर्थिक राशिफल
नौकरी और व्यापार दोनों में आज कंपिटिशन रहेगी. करियर को लेकर नए डिसिजन लेंगे, जो आर्थिक तौर पर आपको फायदा देंगे. आज कुछ आवश्यक चीजों की खरीदारी में धन खर्च होगा. आज ऐशे आराम कि कुछ चीजों पर पैसे खर्च होंगे, जो बाद में चलकर ज्यादा फायदा नहीं देंगे.
शनिवार के दिन जरूर करें इन चीजों का दान
शनिवार के दिन कुछ चीजों के दान करने से शनि दोष कम होता है और शनि महाराज कि कृपा बनी रहती है. आज शनिवार के दिन काला तिल, काला छाता, सरसों का तेल, काली उड़द और जूते-चप्पल का दान करने से आपके जीवन की समस्याएं कम होती है.