सिंह– व्यापार में नई योजना बनेगी. पार्टनरशिप पर कार्य की शुरुआत करेंगे. लाभ के अवसर बढ़ेंगे. कार्यस्थल पर परिवर्तन हो सकता है. परिवार की समस्याओं की चिंता रहेगी. पारिवारिक विवादों से दूर रहें. उदर विकार के कारण खान-पान पर संयम रखें. आज कुछ नये लोगों से आपकी मुलाकात हो सकती है. जिससे अचानक धनलाभ के नये योग नजर आ रहे है. आज आपमें कुछ नये बदलाव होंगे जो आपके फेवर में रहेंगे. आज आलस्य करने से बचें वरना जीवनसाथी से किसी काम को लेकर आपकी बहस हो सकती है. बेहतर होगा आज अपने काम खुद कर लें. इस राशि के लवमेट आज साथी से किसी बात को लेकर डिस्कस कर सकते है साथ ही आपस में दुख-सुख बांट सकते हैं.
शुभ अंक—5
शुभ रंग— नारंगी