आज तारीख है 06 अक्टूबर 2021 दिन बुधवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

यदि आप सिंगल है और किसी जीवनसाथी की तलाश में है तो आज के दिन किसी दोस्त पर ही आकर्षण का भाव आएगा लेकिन आप उनसे कह नहीं पाएंगे. महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे. आज निवेश करे तो लाभ होगा. किसी नये परियोजना मे़ काम करने का योग होगा. कार्य क्षेत्र मे़ भरपूर ऊर्जा रहेगा कारोबारियों के लिए आज का दिन ठीक रहेगा.

शुभ रंग: भूरा

शुभ अंक: 3

Also Read: आज का मेष राशिफल 6 अक्टूबर, मानसिक सुख-शांति प्राप्त होगी

वृष(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

यदि आप सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आज के दिन कुछ अप्रत्याशित घटित हो सकता है जो आपके लिए शुभ फल देने वाला ही होगा. ऐसे में चारो ओर ध्यान रखे और किसी भी मौके को हाथ से ना जाने दे.आपकी जी तोड़ मेहनत और परिवार का सहयोग इच्छित परिणाम देगा. तरक्की की परिणाम बरकार रखे.

शुभ रंग: ग्रे

शुभ अंक: 2

Also Read: आज का वृषभ राशिफल 6 अक्टूबर, भूमि में निवेश करना फलदायक रहेगा

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

शारीरिक रूप से आप एक दम स्वस्थ रहेंगे लेकिन मानसिक रूप से किसी बात की चिंता सताएगी. कोई बात मन ही मन परेशान करेगी लेकिन उसका हल नहीं निकल पाएगा. गर्भवती महिला आज सचेत रहे. आर्थिक योजनाओ मे़ निवेश नही करे जीवनसाथी का रुख कड़ा रहेगा.

शुभ रंग: महरून

शुभ अंक: 7

Also Read: आज का मिथुन राशिफल 6 अक्टूबर, व्यापार में कठिनाई का सामना करना पड़ेगा

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

घर में किसी सदस्य की शादी की बात चल रही है तो वह अटक सकती है. सिंगल है तो किसी फंक्शन में जाना होगा और वहां आपकी किसी के साथ बातचीत शुरू होगी.मुश्किल मामलो मे़ आपको अपने सम्पर्क उपयोग की जरूरत होगी. जीवन मे़ किसी रोचक चीज की इंतिजार कर रहे है आज पूरा होगा

शुभ रंग: आसमानी

शुभ अंक: 6

Also Read: आज का कर्क राशिफल 6 अक्टूबर, स्वास्थ्य का ध्यान रखें

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

यदि आप नौकरी की तलाश में है तो आज के दिन इंटरव्यू देने के अवसर प्राप्त होंगे लेकिन सफल नहीं हो पाएंगे. ऐसे में निराश होने की बजाए उनसे सीखने का प्रयास करेंगे तो बेहतर परिणाम मिलेगा.पुरानी समस्या उखड़ सकती है जो तनाव देगा जल्दीबाजी मे़ फैसला नही ले खासतौर पर आर्थिक मामलो मे़

शुभ रंग: संतरी

शुभ अंक: 9

Also Read: आज का सिंह राशिफल 6 अक्टूबर, प्रियजनों से मुलाकात होगी

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

सरकारी अधिकारी आज के दिन अपने काम पर कम ध्यान दे पाएंगे और किसी अन्य मामले में उलझे रहेंगे. इस दौरान प्रभावशाली व्यक्तियों के साथ उलझने से बचे.ज्यादा आशावादी बने लाभ होगा अचानक आए खर्चे आर्थिक बोझ बनेगा. चालाकी भरे कार्य से बचे.

शुभ रंग: हरा

शुभ अंक: 1

Also Read: आज का कन्या राशिफल 6 अक्टूबर, छात्रों के लिए समय अच्छा है

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

नौकरी करते है तो आज के दिन आपको अपनी टीम के सदस्यों से परेशानी का सामना करना पड़ेगा. कुछ बाते होंगी जो उन्हें जल्दी समझ नही आएगी जिस कारण बना-बनाया काम बिगड़ सकता है. ऐसे में धैर्य से काम ले और किसी चीज़ की जल्दबाजी से बचे. टेक्स चोरी करने वाले सावधान रहे आज किसी से आँख चार होगा.

शुभ रंग: सफेद

शुभ अंक: 8

Also Read: आज का तुला राशिफल 6 अक्टूबर, वाहन की खरीदारी लाभदायक रहेगी

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

कॉलेज के छात्र अपने दोस्तों के साथ कुछ नया शुरू कर सकते है और इसमें उन्हें शुरूआती सफलता भी मिलेगी. हालाँकि कुछ अड़चने भी आड़े आ सकती हैं. मनमौजी काम सेहत के लिए ठीक नही होगा. धन का आगमन कई परेशानी दूर करेगा खाली समय दोस्तो के साथ बीतेगा.

शुभ रंग: स्लेटी

शुभ अंक: 7

Also Read: आज का वृश्चिक राशिफल 6 अक्टूबर, पुराने मित्र से मुलाकात होगी

धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

व्यापारिक दृष्टि से आज का दिन शुभ फल देने वाला रहेगा और आप चारों ओर से लाभ ही लाभ में रहेंगे. पैसों को कही निवेश किया हुआ है तो वहां से धन लाभ मिलेगा.परिवार के साथ कुछ पल बिताए नयें प्रेम-संबंध बनने का योग रहेगा. समाज मे़ ज्यादा खर्चा से बचे वैवाहिक जीवन कलह रहेगा.

शुभ रंग: केसरी

शुभ अंक: 6

Also Read: आज का धनु राशिफल 6 अक्टूबर, दैनिक कार्यों में उथल-पुथल रहेगी

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

प्रेम जीवन में संभल कर रहिये क्योंकि आज के दिन आपको अपने पार्टनर से धोखा मिल सकता है. रिश्ते में किसी मित्र के द्वारा ही दरार डालने की कोशिश की जाएगी जिसका आपको बाद में पता चल पाएगा. आपका- ऊर्जा स्थर ऊंचा रहेगा दिया हुआ पैसा वापस मिलेगा कैरियर मे़ नयें दरवाजे खुल सकते है.

शुभ रंग: नीला

शुभ अंक: 4

Also Read: आज का मकर राशिफल 6 अक्टूबर, शरीरिक स्वास्थ्य उत्तम रहेगा

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

यदि आप किसी परीक्षा की तैयारी में लगे है तो आज के दिन उस ओर ध्यान कम दे पाएंगे और अन्य कामो में ज्यादा ध्यान लगेगा. आज वैसी तैयारी नहीं हो पाएगी जितना आप हमेशा करते आए है.आज भरपूर उत्साह रहेगा काम मे़ सहयोग करेगे. बड़े अधिकारी के साथ संभालकर बात करे.

शुभ रंग: पीला

शुभ अंक: 9

Also Read: आज का कुम्भ राशिफल 6 अक्टूबर, खर्च की अत्यधिकता रहेगी

मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज के दिन आप अपने जीवनसाथी के लिए कुछ स्पेशल करने का प्रयास करेंगे तो बेहतर परिणाम मिलेंगे. रिश्ते की बात चल रही है तो वहां से कुछ अड़चन आ सकती है और बात खत्म हो सकती है. कामकाज मे़ धक्का लग सकता है क्यूकी सेहत साथ नही देगा धर्य और चालाकी का कार्य करे.

शुभ रंग: गुलाबी

शुभ अंक: 5

Also Read: आज का मीन राशिफल 6 अक्टूबर, स्वास्थ्य उत्तम रहेगा

संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847