Aaj Ka Rashifal 16 september 2024:  आज 16 सितंबर 2024 को मेष से लेकर मीन राशि वालों के लिए दिन औसत रहने वाला है. यहां से जानें ज्योतिषाचार्य डॉ एन के बेरा से आज का राशिफल

मेष राशि वालों के लिए सुख-सुविधा के साधन बनेंगे

मेष- मेष राशि के जातकों को 16 सितंबर 2024 के लिए आज का दिन अनुकूल है,जमीन-जायदाद संबंधी विवादों का समाधान मिलेगा,नौकरी में उन्नति,यशस्वी कार्य करने का अवसर मिलेगा.सुख-सुविधा के साधन बनेंगे.आर्थिक लाभ.व्यापारिक यात्रा लाभप्रद सिद्ध होगी.

वृष राशि वाले जातकों को राजनीतिक लाभ मिलने वाला है

वृष- वृषभ राशि के जातक 16 सितंबर 2024 को राजनीतिक लाभ मिलने वाला है,कर्मक्षेत्र में सहयोगियों से अनुकूलता, प्रशंसनीय कार्य करने का अवसर मिलेगा. लोकप्रियता का विस्तार,अधूरा कार्य पूरा होगा,धन लाभ,मान-यश-प्रतिष्ठा-उपहार-पुरस्कार की प्राप्ति.

मिथुन राशि वाले इच्छित कार्य सफल होंगे

मिथुन-मिथुन राशि वाले  जातक को 16 सितंबर 2024 को इच्छित कार्य सफल होंगे,लाभकारी वातावरण की शुरूआत है,नये काम में लाभ मिलेगा.गुप्त विरोधियों का षड़यंत्र विफल होगा,माता पिता का सहयोग,प्रभावशाली व्यक्तियों से वांछित सहयोग मिलेगा.

कर्क राशि वालों को भौतिक सुख-सुविधा की प्राप्ति होगी

कर्क-कर्क राशि के जातक 16 सितंबर 2024 को शुभ कार्य का सम्पादन करेंगे,सदभावनाएं एवं शुभ संदेश प्राप्त होगा,उद्योग-व्यापार में सफलता, गृहोपयोगी वस्तुओं का संचय करेंगे.भौतिक सुख-सुविधा की प्राप्ति,पारिवारिक वातावरण सुखमय होगा.

सिंह राशि वालों के लिए भ्रमण-मनोरंजन के साधन बनेंगे

सिंह-सिंह राशि के जातक 16 सितंबर 2024 को  सामाजिक सम्पर्क प्रभाव का लाभ उठा सकते हैं,आदर-सम्मान एवं कर्मबल की वृद्धि होगी, परिस्थितियों में सुधार,बिगड़ा काम बन सकता है,व्यवसाय में आशातीत लाभ,सपरिवार भ्रमण-मनोरंजन के साधन बनेंगे.

कन्या राशि वालों के लिए दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा

कन्या-कन्या राशि के जातकों के लिए 16 सितंबर 2024 नई आशाओं का उदय होगा,धैर्य व साहस से सभी कार्य पूरे होंगे,धनागम के अवसर बढ़ेगें,नौकरी में उल्लास,यशस्वी कार्य करने का अवसर मिलेगा,दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा,स्वास्थ्य ठीक रहेगा.

तुला राशि वाले आर्थिक संतुलन बनाये रखने में सफल होंगे

तुला-तुला राशि के जातकों को 16 सितंबर 2024 को  विविध समस्याओं का समाधान मिलेगा,परिश्रम से इच्छित सफलता की ओर अग्रसर रहेंगे.आर्थिक संतुलन बनाये रखने में सफल होंगे,किन्तु पारिवारिक दायित्व निर्वहन में खर्च अधिक करना पड़ेगा.

वृश्चिक राशि वालों के संबंधों में तनाव हो सकता है

वृश्चिक- वृश्चिक राशि के जातकों का 16 सितंबर को  कार्यक्षेत्र में आपकेी ऊर्जा घर के किसी मसले को लेकर कम रहेगी. जीवन-साथी की लापरवाही के कारण संबंधों में तनाव हो सकता है.

धनु राशि वालों के लिए रोमांस के लिए अच्छा दिन है

धनु-धनु राशि के जातकों के लिए आज 16 सितंबर को रोमांस के लिए अच्छा दिन है. आज अच्छा बजट प्लान करने की आवश्यकता है.बहुत दूर के रिश्तेदार आज आपसे संपर्क कर सकता है.

मकर राशि वालों को धन लाभ होने की पूरी संभावना है

मकर- आज 16 सितंबर 2024 को मकर राशि की माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है. जीवनसाथी का वह रुख़ देखने को मिलेगा, जो उतना अच्छा नहीं है.

कुंभ राशि वालों को धन लाभ हो सकता है

कुंभ-कुंभ राशि के जातकों का 16 सितंबर का खाली वक्त आज किसी गैरजरुरी काम में खराब हो सकता है. आज आपको धन लाभ हो सकता है.

मीन राशि वालों को परिश्रम का फल मिलेगा

मीन-मीन राशि के जातकों की आज कोई कीमती वस्तु के चोरी हो सकती है. वैवाहिक जीवन में आज का दिन स्नेहपूर्ण बीत सकता है.