For testing purpose post
मिथुन:- मिथुन राशि वालों की वाणी में कठोरता का प्रभाव हो सकता है. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. आपका वर्चस्ववादी स्वभाव आलोचना की वजह बन सकता है. भाई-बंधुओं के साथ प्रेम-बढे़गा. कारोबार में प्रगति की दिशा में आगे बढ़ेंगे. बोले कम और काम ज्यादा करें आज यही आपका मूल मंत्र है. आज आपके प्रिय का अस्थिर बर्ताव आज रोमांस को बिगाड़ सकता है. आज सिर्फ़ अक़्लमंदी से किया गया निवेश ही फलदायी होगा इसलिए अपनी मेहनत की कमाई सोच समझ कर लगाएँ.
शुभ अंक – 5
शुभ रंग – आसमानी
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन