For testing purpose post
मिथुन- मिथुन राशि के जातकों को किसी काम में जीवनसाथी का सहयोग मिल सकता है. आपकी आज किसी सामाजिक संस्था से जुड़ने की संभावना है, जिससे आने वाले दिनों में आप अपना सामाजिक दायरा और ज्यादा बड़ा करने में सक्षम होंगे. आप मानसिक रूप से खुश रहेंगे.
लव राशिफल
अपने साथी के साथ केवल योजनाएं न बनाएं उन्हें पूरा करें, जिससे रिश्तों में मजबूती आएगी. जीवनसाथी के साथ परिवार वालों के साथ समय बिताएंगे. जिनकी शादी नहीं हुई है वो फिलहाल संयम रखें, आने वाले समय में आपके लिए जीवनसाथी की तलाश की जाएगी.
हेल्थ राशिफल
काम में व्यस्तता भरा दिन रहेगा, जिससे मानसिक अशांति हो सकती है. नींद के बाधित पैटर्न के परिणामस्वरूप आप थकान महसूस कर सकते हैं. कोशिश करें रेस्ट लेने की, जिससे मेंटल पीस मिले.
शुभ अंक—5
शुभ रंग—लाल
मिथुन राशिफल वालों का आर्थिक राशिफल
आज कारोबारियों के लिए दिन अच्छा रहेगा. आपकी धन-संपत्ति में बढ़ोतरी होने की संभावना बन रही है. किसी करीबी से आर्थिक फायदे से आपको भी लाभ प्राप्त होगा.
शुक्रवार के दिन करें ये उपाय
शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित है, इस दिन लक्ष्मी जी की पूजा का विशेष महत्व है. शुक्रवार के दिन लक्ष्मी मां को अखंडित चावल से खीर बनाकर भोग लगाएं. आपको बता दें मां लक्ष्मी को खीर बहुत प्रिय है. इसके साथ ही संध्याकाल में खीर अवश्य ग्रहण करें. घर में हो रहे कलह इससे शांत होंगे, साथ ही अगर कोई घर का सदस्य किसी रोग से पीडित है, तो उसे इस खीर को खाने के लिए जरूर दें.