For testing purpose post
मिथुन-पार्टी व पिकनिक की योजना बनेगी. मित्रों के साथ समय अच्छा व्यतीत होगा. माता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. यात्रा मनोरंजक रहेगी. नौकरी में सीनियर्स का सहयोग प्राप्त होगा.
लव राशिफल
प्रेम संबंधों को लेकर आज का दिन कुछ स्फूर्त्ति भरा रह सकता है. आप दोनों मिलने का प्लान बना सकते हैं. लव-लाइफ को लेकर उसका नजरिया सम रहने वाला होगा.जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा.
हेल्थ राशिफल
ऑफिस के प्रेशर से बीपी की परेशानी हो सकती है. कोई पुराना रोग उभर सकता है. ऐसे में अपना ख्याल रहें, साथ ही मौसमी बीमारियों से भी बचकर रहें.
शुभ अंक—8
शुभ रंग—हरा
मिथुन राशिफल वालों का आर्थिक राशिफल
पैसों कि किल्लत हो सकती है. पुराने निवेश काम आएंगे. हेल्थ को लेकर पैसे खर्च होंगे. वाहन चलानें में सावधानी बरतें.
बुधवार के दिन करें ये उपाय
आज गणेश जी की पूजा का विशेष महत्व रहता है. गणेश भगावन को हल्दी अर्पित करें.