For testing purpose post
कर्क– जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर जाने का प्लान बन सकता है. समाज में किसी कार्य को लेकर मान सम्मान में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में भागादौड़ की स्थिति बन रही है. किया गया प्रयास सफल होगा. बाहरी व्यक्ति पर विश्वास न करें. अपना आत्मविश्वास फिर से हासिल करने के लिए अपनी बात खुल कर कहें और परेशानियों का सामना होठों पर मुस्कुराहट के साथ करें. तंग आर्थिक हालात के चलते कोई अहम काम बीच में अटक सकता है. अनचाहे मेहमानों से शाम को आपका घर भरा रह सकता है.
शुभ अंक—5
शुभ रंग— लाल