मिथुन-करियर में उम्मीदें और संभावनाएं रहेंगी.जिस चीज के लिए आप काफी समय से कोशिश करते आ रहे थे, उसमें सफलता की पूरी संभावना है. आज आप अपने भविष्य के बारे में किसी दूसरे व्यक्ति से विचार-विमर्श ना करें.परिवार वालों के साथ आपका समय अच्छा बीतेगा.आपको संतोष की भावना का अनुभव होगा.

लव राशिफल

प्यार में आपको अपने रिश्ते की गहराई का अहसास होगा. रेम संबंधों को लेकर जो भी आदर्शवादिता आपने अपनाई हुई थी उसमें सेंध लग सकती है.अपने मन की भावनाओं को मित्र के साथ साझा करेंगे.

हेल्थ राशिफल

आप व्यायाम करने और स्वस्थ भोजन करने के लिए अधिक प्रेरित महसूस करेंगे, जिससे यह एक नई फिटनेस दिनचर्या या स्वस्थ भोजन योजना शुरू करने का आदर्श समय बन जाएगा.

शुभ अंक—9
शुभ रंग—पर्पल

Aaj Ka Rashifal,23 March 2024

मिथुन राशिफल वालों का आर्थिक राशिफल

पैसों के कुछ मामलों में तनाव या दबाव कम हो सकता है.स्थिति में सुधार होने के योग हैं. आज घर पर ही अपने ऑफिस का काम पूरा करने में व्यस्त रहेंगे. इस राशि के अर्थशास्त्र से जुड़े स्टूडेंट्स को नौकरी का कोई अच्छा प्रस्ताव मिलने की संभावना है.

शनिवार के दिन करें ये उपाय

अगर आपके घर की सुख-समृद्धि को किसी की नजर लग गई है तो घर से नजर दोष को हटाने के लिए इस दिन आर्द्रा नक्षत्र के दौरान आपको शीशम के पेड़ की जड़ में जल चढ़ाना चाहिए और दो मिनट के लिए हाथ जोड़कर पेड़ को नमस्कार करना चाहिए.ऐसा करने से आपके घर को लगा नजर दोष दूर होगा और आपके घर की सुख-समृद्धि में इजाफा होगा.