मिथुन  राशिफल: आज आप अपने परिश्रम के मुताबिक प्रोफेशन में मनोवांछित सफलता हासिल कर सकते हैं. आप कार्यक्षेत्र में सक्रिय बने रहेंगे. प्रॉपर्टी के लिए किसी मित्र की मदद से काम बन सकता है. आज किसी भी कागजात को बिना देखे-पढे़ हस्ताक्षर न करें. साझेदारी के कार्य में दरार की एक लकीर उभर सकती है.


 शुभ अंक
—3  
शुभ रंग—हरा