For testing purpose post
मेष– मेष राशि वाले आज के दिन जिस भी काम की शुरुआत करेंगे उस काम में आपको भाग्य का बहुत साथ मिलेगा. आस-पास के लोगों से झगड़ा न करें नहीं तो आप अकेले रह जाएंगे. विद्यार्थियों को पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित किए रहना जरुरी रहेगा. अपने जीवन में नई ऊंचाइयों को छूएंगे. आप जो भी काम कर रहे हो उस काम में भाग्य आपका साथ देगा. अगर कहीं बाहर जाने की योजना है तो वह आख़िरी वक़्त पर टल सकती है.
लव राशिफल – प्रेम जीवन जीने वालों को आज क्रिएटिविटी दिखाने का मौका मिलेगा और इससे आपका प्रिय अपना दिल हार जाएगा. दांपत्य जीवन में भी सुख बढ़ेगा. अगर जीवनसाथी घर से दूर है तो उसकी चिंता सता सकती है.
लकी नंबर- 3
लकी कलर-संतरी
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन