आज का मीन राशिफल 07 जुलाई, जानें किन चीजों पर संयम रखने की है आज जरूरत

Aaj Ka Meen/Pisces rashifal (Horoscope Today) 07 July 2020: आज मंगलवार 07 जुलाई 2020 है. मीन राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें...

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2020 3:01 AM

मीन- आज शारीरिक स्फूर्ति तथा मानसिक उल्लासित और चेतनाशक्ति का आप में अभाव सा रहेगा. कार्य में सफलता प्राप्त होने में विलंब हो सकता है. इसलिए धैर्य का सहारा लीजिएगा.सामाजिक रूप से अपमान न हो इसका ध्यान रखें. धनहानि होने की संभावना है. कार्य सफलता न मिलने के कारण निराशा होगी. संतानों के विषय में चिंता सताएगी. प्रवास को संभवतः टाल दे.

शुभ अंक: 3

शुभ रंग: हरा

Next Article

Exit mobile version