मीन- मीन राशि के लिए आज 3 अप्रैल का दिन आपके परिवार के सदस्यों के रिश्तों में मजबूती लेकर आएगा.प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी को प्रपोज भी कर सकते हैं.जो लोग किसी नए व्यवसाय की योजना बना रहे हैं,तो उनकी यह इच्छा भी आज पूरी होगी.

लव राशिफल

रोमांस के लिए समय बेहतर हैं, आज के दिन आप पिछले संबंधों को ठीक कर सकते हैं. टूटे हुए विवाह और प्रेम संबंध आज सुधर सकते हैं. आज आप अपने प्रेम संबंधों में रोमांच और मुहब्बत की तलाश करेंगे.अपने सोलमेट से प्रेम भरा आलिंगन पाने की भी संभावना है.अकेले लोग साथी की चाह में परेशान हो सकते है.

शुभ अंक-5
शुभ रंग- नीला

Aaj Ka Rashifal,3 अप्रैल 2024

बुधवार के दिन करें ना करें ये काम

बुधवार के दिन दूध से बनने वाली चीजें जैसे खीर, रबड़ी आदि भी घर पर न बनाएं. आसी मान्यता है कि बुधवार के दिन शादीशुदा पुरुषों का ससुराल नहीं जाना चाहिए और इस दिन बहन बेटियों को भी घर में निमंत्रण देना नहीं चाहिए.

आज बुधवार को करें इस मंत्र का जाप

गणपूज्यो वक्रतुण्ड एकदंष्ट्री त्रियम्बक:.
नीलग्रीवो लम्बोदरो विकटो विघ्रराजक :..
धूम्रवर्णों भालचन्द्रो दशमस्तु विनायक:.
गणपर्तिहस्तिमुखो द्वादशारे यजेद्गणम..’

इस मंत्र का जाप भगवान गणेश के सामने करने से आपको शुभ फल की प्राप्ति होगी. साथ ही जीवन में आ रही बढ़ाएं दूर होंगी.