मीन- आज का दिन साधारण व्यतीत होगा. अगर जॉब चेंज का प्लान है तो थोड़े दिनों का इंतजार जरूरी है. जहां काम कर रहें हैं वहां पर भी आपके काम कि तारीफ की जा सकती है. माता पिता को धार्मिक यात्रा पर भेज सकते हैं. पत्नी के पिता का स्वास्थ खराब हो सकता है,

लव राशिफल

प्रेमी युगलों के लिए आज का दिन सामान्य होगा. दूर के रिश्तेदार का घर पर आगमन हो सकता है. जरूरी नहीं जिनकी आप मदद करते हैं वहीं आपकी भी मदद करें, आपके शुभ कर्म का फल आपको किसी दूसरे से भी मिल सकता है.

Aaj Ka Rashifal,27 मार्च 2024

हेल्थ राशिफल

आज आप मेंटली परेशान हो सकते हैं, कोशिश करें दिल की बात जिगरी दोस्त को कह दें., मन हल्का हो जाएगा.

शुभ अंक—9
शुभ रंग—पर्पल

मीन राशिफल वालों का आर्थिक राशिफल

आज आर्थिक रूप से सुधार दिखेगा. जॉब बदलने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए ये बेस्ट समय है. बच्चों की पढ़ाई में खर्चों बढ़़ेंगे. पत्नी से बचत करना सीखें.

बुधवार के दिन करें ये उपाय

बुधवार के दिन गणपति बप्पा को दुर्वा घास जरूर अर्पित करनी चाहिए. ऐसा करने से गजानन बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं और भक्त की सभी मनोकामना पूरी करते हैं.