मीन- आप तन-मन से प्रसन्नता का अनुभव करेंगे.आपके मन पर छाए हुए चिंता के बादल दूर होने से आपका उत्साह बढ़ेगा.भाई-बंधुओं से साथ मिलकर नए आयोजन को हाथ में लेंगे. जीवनसाथी के साथ कुछ समय अकेला रहना पसंद करेंगे. दांत, जीभ, गले, कंधे और छाती के भाग के स्नायुओं में तकलीफें उठ सकती हैं.रक्त व गर्मी से संबंधि रोगों में आप चौकन्ने रहिए.आप भावना में न बहे,वरना लोग आपसे फ़ायदा ले सकते हैं.

लव राशिफल

भेंट-उपहार और धन की प्राप्ति होगी.एक दूसरे से क्लोज होने के लिए उत्तम समय रहेगा।डेटिंग पर जाने के लिए शुभ समय है. पार्टनर के साथ मूवी या किसी कार्यक्रम में जा सकते हैं. आपके विवाह योग बन रहा है. पार्टनर को सरकारी नौकरी मिल सकती है.

शुभ अंक—1
शुभ रंग—पीला, गुलाबी

Aaj Ka Rashifal,1 अप्रैल 2024

सोमवार के दिन ना करें ये काम

आज सोमवार के दिन एक उपाय करने से घर में किसी कि तबीयत खराब चल रही हो, तो उसमें सुधार देखने को मिलता है. इस दौरान आप ‘ॐ जूं स:’ मंत्र का जाप करते रहें, तो जल्द ही आपके घर का बीमार को सदस्य स्वस्थ होने की उम्मीद की जा सकती है.