For testing purpose post
मकर- आज आपके अधूरे काम पूरे हो जायेंगे. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. रुका हुआ पैसा मिलने के योग बन रहे हैं. किसी से उधार पैसा भी लेना पड़ सकता है. आपकी कोशिशें सफल हो जाएगी. जो आपके लिए बहुत हद तक फायदेमंद हो सकती हैं. जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. नौकरी में तनाव रह सकता है. कुबुद्धि हावी रहेगी. चोट व रोग से बचें. लेन-देन में जल्दबाजी न करें. क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें. घर का माहौल काफी अच्छा रहेगा.
लव राशिफल- आज साथी के लिए खास समय निकालेंगे. जिससे उनका दिवानापन मोहब्बत की सभी हदें पार करेगा. सिंगल को दिल ही दिल में किसी जान-पहचान वाले से प्रेम हो जाएगा.
हेल्थ राशिफल- दैनिक कामकाज से ब्रेक लें और ऐसी गतिविधियों में शामिल हों जो आपके शरीर और दिमाग को तरोताजा कर दें. चाहे वह आरामदायक स्पा का दिन हो या प्रकृति की सैर, जो आपको खुशी देती है उससे अपनी आत्मा को पोषण दें. याद रखें, एक स्वस्थ दिमाग और शरीर आपके रास्ते में आने वाली किसी भी चुनौती के खिलाफ आपका लौकिक कवच है.
शुभ अंक—9
शुभ रंग— पिंक
मकर राशि वालों के लिए आर्थिक राशिफल
मकर राशि के लोगों को आर्थिक सफलता प्राप्त होगी. मन के अनुकूल लाभ होने का हर्ष होगा. आर्थिक स्थिति पहले की तुलना में बेहतर होगी. व्यवसाय परिवर्तन की योजना बन रही है. प्रतियोगी परीक्षा में सफलता और पारिवारिक उत्तरदायित्व पूर्ण होंग. धार्मिक स्थानों की यात्रा का प्रसंग प्रबल होकर स्थगित होगा. वाहन प्रयोग में सावधानी बरतें, वाहन अकस्मात खराब हो जाने से खर्च बढ़ सकता है.
गुरुवार के दिन करें ये उपाय
जॉब में प्रमोशन या वेतनवृद्धि न होने को लेकर परेशान हैं तो गुरुवार के दिन अधिक से अधिक पीले रंग का प्रयोग करें और पीले फल-फूल चढ़ाकर भगवान विष्णु की पूजा करें. आप एक पीले रंग का वस्त्र लेकर इसमें पीले फूल, नारियल, पीले फल, हल्दी और खड़ा नमक रखकर बांध दें. इन चीजों को मंदिर की सीढ़ियों में रखकर आ जाएं. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि इस दौरान किसी से कुछ कहें नहीं.