For testing purpose post
मकर- आज समय का सदुपयोग करने और किसी नई हॉबी को अपनाने का दिन है. भाई बहनों के साथ संबंधों में टेंशन हो सकता है. सूझबूझ से आगे बढ़ेंगे. आर्थिक मामलों में थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है. शत्रु परेशान करने की कोशिश करेंगे, पर आप धीरज बनाएं रखें, इससे आपका नुकसान नहीं होने वाला है.
लव राशिफल
प्रेम संबंधों को लेकर दिन अच्छा रहेगा. अविवाहितों के लिये आज का दिन काफी खास रहने वाला है आज काम और प्रेम दोनों साथ-साथ चलेंगे. पार्टनर के साथ प्यारी सी डेट प्लान कर सकते हैं. जीवनसाथी का साथ मिलेगा.
हेल्थ राशिफल
अपने शरीर को उचित रूप से पोषण दें, ऐसी खाद्य पदार्थ ऊर्जा बढ़ाने में मदद करेंगे. आज पॉजिटिव अप्रोच के साथ रहें, सारे काम बनते नजर आएंगे. नियमित व्यायाम करें और हमेशा शुद्ध आहार लें. बाजार के खाद्य पदार्थों से दूर रहें.
शुभ अंक—4
शुभ रंग—पिंक
मकर राशिफल वालों का आर्थिक राशिफल
आज कहीं से अटका हुआ धन भी आपको मिल सकता है. अगर पैसों की जरूरत है, तो मित्रों के सहयोग ये पूरा हो जाएगा.
शनिवार के दिन करें ये उपाय
शनिवार के दिन काले कुत्ते को खाना खिलाना शुभ माना गया है.ऐसे में आज शनिवार के दिन काले कुत्ते को रोटी या बिस्किट जरूर खिलान चाहिए. इससे शनि देव प्रसन्न होते हैं और शनि दोष और कष्ट कटते हैं