For testing purpose post
मकर- मकर राशि वाले जातकों को आलोचना और वादविवाद का सामन करना पड़ सकता है. किसी से बहस लड़ाने से पहले तर्क तैयार रखें. आपके सकारात्मक विचार किसी खास व्यक्ति को प्रभावित कर सकते हैं. आपकी मदद दूसरों के लिये फायदेमंद रहेगी, भविष्य में इससे आपको भी लाभ मिलेगा. आप माता-पिता को ख़ुश करने में सफल महसूस करेंगे.
लव राशिफल
वैवाहिक जोड़ों के लिए आज का दिन खूबसूरत रहने वाला है. आप किसी खास को लेकर अति भावुक हो सकते है. जिनको विवाह का योग है वो देर न करें और अगर लव मैरिज करना चाहते हैं तो परिवार से जल्द से जल्द बात करें.
हेल्थ राशिफल
आज के दिन फिटनेस से जुड़े गोल बनाने पर आप सफल होते दिखेंगे. मेडिटेशन को लाइफ का मंत्र बनाना जरूरी है. आज से कम से कम 15 मिनट मेडिटेट करने के लिए निकालें. बहुत अधिक दवाएं लेने से बचें नींद की परेशानी हो सकती है.
शुभ अंक—7
शुभ रंग—फिरोजी हरा
मकर राशिफल वालों का आर्थिक राशिफल
कारोबार में अगर कोई डील रुकी हुई थी तो वह आज पूरी हो सकती है. आर्थिक लाभ लेना चाहते हैं, तो मेहनत करने कि जरूरत है. सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिसके कारण कुछ धन भी खर्च होगा. आज नौकरी की दिशा में काम करने वाले लोगों को आज नए अवसर मिलेंगे.
शुक्रवार के दिन करें इन चीजों का दान
शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को लाल बिंदी, सिंदूर, लाल चुनरी और लाल चूड़ियां अर्पित करने से धन संबंधित सभी परेशानियों से छुटकारा मिलता है.