मकर राशिफल

आज आप प्रसन्न और आनंदित रहेंगे. मित्रों तथा संबंधियों के साथ घूमने-फिरने की योजना बनाएंगे और आनंददायी प्रवास का मौका मिलेगा. सामाजिक सम्मान प्राप्त होगी. भागीदारों के साथ चर्चा सकारात्मक होगी. आप एकाग्रता से अपने भीतर एक सशक्त भाव उत्पन्न करें और इस प्रयास में किसी की सहायता भी लेनी हो तो अवश्य लें.


शुभ अंक—
3  
शुभ रंग—हरा