मकर- आज का दिन यानी 2 अप्रैल मकर राशि का जातकों के लिए मिला जुला रहेगा. आज पारिवारिक जीवन सही रहने वाला है, पर ऑफिस या कार्यक्षेत्र में भाग दौड़ लगी रहेगी. आपको अपने काम की तारिफ नहीं मिलेगी. आज आपको नये बिजनेस प्रपोजल मिल सकते है. संतान की तरफ से शुभ फल की प्राप्ति हो सकती है. अगर किसी काम में कंफ्यूजन है तो जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होता रहेगा.

लव राशिफल

सिंगल के लिए दिन सामान्य रहेगा. अगर किसी गुप्त संबंध में हैं तो आप प्रेमी थोडा नर्वस हो सकता है. पार्टनर से कोई उपहार मिल सकता है. शादीशुदा लोगों को अपने मित्रगणों से फायदा हो सकता है.

शुभ अंक—4,6
शुभ रंग—लाल, सुनहरा

Aaj Ka Rashifal,2 अप्रैल 2024

मंगलवार के दिन करें लाल चीजों का दान

मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित हो इस लिए इस लिए बजरंग बली के पसंदीदा रंग लाल रंग के कपड़े, फल या फूल का दान करना शुभ माना जाता है.

मंगलवार को करें विरोधियों को दूर करने के लिए इस मंत्र का जाप

अगर आप विरोधियों और शत्रुओं पर विजय पाना चाहते हैं, तो मंगलवार के दिन हनुमान जी की विधिवत पूजा करने के साथ इस मंत्र का जाप करें
ॐ पूर्वकपिमुखाय पच्चमुख हनुमते टं टं टं टं टं सकल शत्रु संहारणाय स्वाहा.