For testing purpose post
कुंभ- अच्छी सेहत के लिये आप रूटीन एक्सरसाइज करेंगे. सहकर्मियों की सहायता भी भरपूर मिलेगी. करियर के मामले में दिन अच्छा है, धन लाभ होगा एवं कोई मनचाही खबर मिल सकती है. व्यापार को लेकर थोड़ा सा सतर्क रहें. आपके परिवार के किसी बुजुर्ग का स्वास्थ्य बिगड़ने से आप अशांत रहेंगे. आपके पिताजी का भी स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है. बच्चों के साथ विवाद मानसिक दबाव का कारण बन सकता है.
शुभ अंक—7
शुभ रंग—नीला