कुंभ- अपने महत्वपूर्ण विचार दूसरों से शेयर न करें, दूसरे इसका लाभ उठा सकते हैं.पारिवारिक रिश्ते बनाये रखें.साहित्य और लेखन के क्षेत्र में रुचि रहेगी. व्यावसायिक प्रगति धीमे-धीमे अथवा अवरोध के साथ होगी.कठिन समय होने पर आप चाहे जितना ही अच्छा काम क्यों न करें उसका फल व यश नहीं मिल पाता है ज्यादा खाने-पीने और घूमने-फिरने से आपके स्वास्थ्य पर खराब असर पड़ने की आशंका है।अपना ध्यान रखें।जो लोग मोटापे, डायबिटीज या कोलेस्ट्रॉल की बीमारी से पीड़ित हैं उनको इस समय सर्तक रहना चाहिए।

लव राशिफल

गृहस्थ जीवन में आपका पार्टनर आपके लिए एक अच्छे दोस्त की भूमिका निभाएगा. साथ ही आपको कोई सलाह भी देगा, जो भविष्य के लिए फलदायी होगा. कुंवारे युवक युवतियों के विवाह के रिश्ते आ सकते हैं. पार्टनर के साथ अधिक समय बिताने से आपके रिश्ते में मधुरता आएगी.

शुभ अंक—1
शुभ रंग—सफेद, आसमानी

Aaj Ka Rashifal,1 अप्रैल 2024

सोमवार के दिन करें ये उपाय

अगर आपकी शादी होने में बाधा आ रही है तो इस दोष को दूर करने के लिए शिवलिंग पर केसर वाला दूध चढ़ाएं. इससे जल्द ही आपके घर अच्छा रिश्ता आएगा और विवाह के योग बनेंगे.