For testing purpose post
कर्क:- आज आप व्यवस्थित अंदाज और एकाग्रता से काम लेंगे, तो ज्यादातर समस्याओं से समाप्त हो जायेंगी. किसी उलझी हुई स्थिति में अपनों से बातचीत करने से समाधान जरुर मिलेगा. पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वाह कर पाएंगे. व्यापारियों के व्यापार में वृद्धि होगी. नौकरी पेशावालों की आय में वृद्धि होगी. व्यापार अथवा कार्यक्षेत्र में दिन लाभप्रद रहेगा. संतान पक्ष से आज आपको खुशी मिल सकती है. आप अपनी बेहतर सोच से हालात को संभालने में सफल रहेंगे.
लव राशिफल- प्रेमी, आप और आपके मित्र सभी मिलकर आज बहुत सारा समय एक साथ बिता सकते हैं. बातें व गप्पे तो होगी ही साथ ही आप लोगों फ्यूचर को लेकर भी प्लानिंग कर सकते हैं. आप दोनों भविष्य की मंजिल को तय करने के लिए भी चीजें निर्धारित करेंगे.
लकी नंबर 7
लकी कलर स्लेटी
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन