For testing purpose post
कर्क– विवाद को बढ़ावा न दें. फालतू खर्च होगा. किसी के व्यवहार से क्लेश होगा.माता के स्वास्थ्य की ओर ध्यान देना आवश्यक. पुराने रुके कामों, लेनदेन में सफलता की संभावना है.
लव राशिफल
प्रेम जीवन में आज उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा. एक्स से मुलाकात हो सकती है. नए रिश्ते बना रहे हों, तो उसमें वफादारी जरूर निभाएं. बड़े बुजुर्गों को धार्मिक स्थल जाने का मौका मिल सकता है.
हेल्थ राशिफल
आज आप हेल्थ के मामले में अच्छा महसूस करेंगे. बाहरी खाने का प्रयोग ना लाएं, पेट की परेशानी हो सकती है. अगर एक्सरसाइज का शौक रखते हैं, तो आज थोड़ा संभलकर व्यायाम करें, हो सकता है नस कि परेशानी हो.
शुभ अंक—5
शुभ रंग—पिंक
कर्क राशिफल वालों का आर्थिक राशिफल
आर्थिक रूप से आज का दिन अच्छा रहने वाला है, नए निवेश करने से बचें. पुराने पैसे वापस मिल सकते हैं. बैंक बैलेंस बढ़ाने के लिए आज जोर नहीं लगाएं, जो काम कर रहे हैं उसमें सस्टेंन करने के लिए काम करें.
बुधवार के दिन ना करें ये काम
बुधवार के दिन उधार नहीं देना चाहिए. बुधवार के दिन रुपयों-पैसों का लेन-देन करने से बचना चाहिए